Prof. Amarika Singh taught Environmental Science related classes in the Department of Environmental Sciences

प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह मैं पर्यावरण विज्ञान विभाग में पर्यावरण विज्ञान अध्यापन कराया। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने आज विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में विषय से संबंधित विद्यार्थियों को विषय ज्ञान से संबंधित कक्षा अध्यापन कराया। कुलपति महोदय ने पृथ्वी पर जल की उपलब्धता तथा उसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी।आपने पृथ्वी पर हो रहे वैश्विक बदलाव के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए मार्गदर्शन दिया कि मानव अपनी विभिन्न क्रियाकलापों से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है जिस की वजह से आज हमें ग्लोबल वार्मिंग तथा क्लाइमेट चेंज की समस्याओं से जूझना पढ़ रहा है अगर समय रहते हमने अपने दिनचर्या मे प्रयुक्त संसाधनों के सही उपयोग पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी को बहुत मुश्किल के दिन देखने पड़ेंगे। यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के बारे में आम नागरिक को बताएं आपने अध्यापन में कई नवीनतम जानकारियां देते हुए बताया कि सही तरीके से अपषिस्ट जल का उपचार किस तरह किया जाता है आपने जल उपचारण की नवीतम विभिन्न विधियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निधि राय, पृथ्वी विज्ञान संकाय के प्रोफ़ेसर बी आर बामणिया , डॉक्टर डी एस राठौड़ ,डॉ अनुया वर्मा तथा रिसर्च स्कॉलर मौजूद रहे।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 19/04/24